
आपकी खबरें न्यूज
हुसैनगंज फतेहपुर संवाददाता।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लकड़ी मजरे बसावनपुर गांव निवासी राजेश कुमार का पड़ोस के सुरेंद्र पाल व कल्लू पाल के घर के बीच में एक छोटा प्लाट कई वर्ष पूर्व खरीदा था। जिसकी लिखा पड़ी राजेश ने स्टांप पेपर में कराई गई थी। जब राजेश कुमार उस जगह पर घर बनवाने के लिए आगे आए तो सुरेंद्र पाल व कल्लू पाल ने घर बनाने से राजेश को रोक दिया, जिस पर काफी विवाद हुआ मामला थाने तक पहुंचा। हल्का नंबर तीन में तैनात दरोगा उग्रदत्त त्रिपाठी ने दोनों पार्टी को थाने बुलाकर समझौता कर दिया, और कहा कि इस पर अभी कोई अपना निर्माण कार्य नहीं शुरू करेगा। जबकि पीड़ित राजेश कुमार का आरोप है कि दरोगा ने जबरिया समझौता कराकर हस्ताक्षर कर लिए। राजेश कुमार ने अपनी जमीन के मामले में आईजीआरएस डालकर शिकायत की थी। जिस पर जांच दरोगा उग्रदत्त त्रिपाठी कर रहे थे। पीड़ित का आरोप है कि वह समझौते से संतुष्ट नहीं था, लेकिन थाने में जबरिया समझौता करा कर हस्ताक्षर कर लिए गए। पीड़ित का आरोप है कि दरोगा उग्रदत त्रिपाठी द्वारा भेजी गई आइजीआर रिपोर्ट में पीड़ित राजेश कुमार की जगह किसी अन्य की फोटो भेजी है। इसकी शिकायत राजेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह से की है, एसपी ने पीड़ित को न्याय का भरोसा दिया है।

