जहरीले कीड़े के काटने से युवती की इलाज के दौरान मौत

Spread the love

आपकी खबरें न्यूज
खखरेरू/फतेहपुर संवाददाता।

खखरेरू थाना क्षेत्र के गुरगौला गांव निवासी राकेश पटेल की एकलौती बेटी को बीती रात घर पर खाना पीना खाने के बाद अचानक जहरीला कीड़ा काटने से छात्रा नेहा की मृत्यु हो गई, जानकारी के अनुसार नेहा कुमारी पुत्री राकेश पटेल (14) को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया, कीड़े के काटनें की सूचना लड़की ने अपने परिजनों को तुरंत दी, परिजन इलाज हेतु आनन-फानन खखरेरू सीएचसी ले गये जहां औपचारिक इलाज करने के बाद प्रयागराज स्वरूप रानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान नेहा की मृत्यु हो गई, परिजनों ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम प्रयागराज में ही हो गया है, छात्रा तीन संतानों में दूसरे नंबर की इकलौती बेटी थी जो गुरगौला इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा थी। छात्रा की असमय मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!