
आपकी खबरें न्यूज
हुसैनगंज फतेहपुर संवाददाता।
हरे पेड़ काट रहे ठेकेदार को एक ट्राली लकड़ी के साथ पकड़ा है। वन विभाग और पुलिस की सूचना के बाद कार्यवाही की गई है। हरे पेड़ो की कटान रुकने का नाम नही ले रही। वन विभाग और पुलिस इस काम मे ठेकेदारों की मददगार साबित हो रही है। बुधवार की रात हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लकड़ी गाँव के पेट्रोल पम्प के करीब पहुँचे जहाँ नीम के कई पेड़ कटे पड़े थे, जिनकी लकड़ी ट्राली में लादी जा रही थी। सूचना पर वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुँची। वन विभाग के दरोगा अवधेश यादव ने बताया कि छेद्दू ठेकेदार के कब्जे से एक ट्राली हरे नीम की लकड़ी बरामद की गई है। ठेकेदार के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है।

पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधों को नष्ट होने से बचाना होगा। ग्रामीणो का कहना है कि अंधाधुंध हरे पेड़ो की कटान से लगातार धरती की हरियाली समाप्त होती जा रही है। जो सम्पूर्ण जीव मात्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। वृक्षों को बचाने के लिए हम सभी को सहयोग करना होगा।

