
आपकी खबरें न्यूज
पहाड़ी (चित्रकूट) संवाद सूत्र।
हैंडपंप में पहले भैंस धोने को लेकर चाचा ने भतीजे पर कुल्हाड़ी से किया हमला इलाज के लिए प्रयागराज जाते समय भतीजे की हुई मौत। मामला थाना पहाड़ी अन्तर्गत ग्राम ओरा का है जहा हैंडपंप में पहले भैंस धोने को लेकर चाचा भतीजे में विवाद हुआ जिसमें चाचा ने धारदार हथियार से भतीजे पर हमला कर दिया गंभीर हालत में प्रयागराज रिफर किया गया जहां रास्ते में ही भतीजे रामचंद्र की मौत हो गई , जानकारी के अनुसार ओरा निवासी रामचंद्र पुत्र गोरेलाल यादव (17) घर के पास लगे हैंडपंप में अपनी भैस को नहला रहा था तभी रामचंद्र का सगा चाचा घनश्याम पुत्र स्व कलकू (45) भी अपनी भैस को लेकर आ गया और रामचंद्र को नल से भैस हटाने को कहा इस पर दोनों में आपस में तकरार होने लगी और तकरार गाली गलौज से बढ़कर मारपीट में बदल गई घनश्याम ने कुल्हाड़ी से रामचंद्र के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए जिससे रामचंद्र की हालत गंभीर हो गई, वही मारपीट मे घनश्याम को भी चोटे आयी जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहाडी मे चल रहा हैं। घायल घनश्याम की पुत्री राधा ने डायल 112 मे घटना की सूचना दी, घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष पहाड़ी पंकज तिवारी घटना स्थल पर पहुंच घायल रामचंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी लाए जहां देखते ही डाक्टरों ने रिफर कर दिया, जिला चिकित्सालय ले जाने पर गंभीर हालत के चलते प्रयागराज के लिए रामचन्द्र को रिफर कर दिया गया।

इलाज के लिए प्रयागराज जाते समय जसरा पहुंचते ही रामचंद्र की मौत हो गई मृतक दो भाई थे पिता कृषि कार्य कर जीवन यापन करता था। थानाध्यक्ष पहाड़ी पंकज तिवारी ने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी व शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

