मेजर रोहित शर्मा की 27वीं पुण्यतिथि मनाई गई

Spread the love

आपकी खबरें न्यूज
जम्मू कश्मीर/मंडी,पुंछ(नि.संवाद)।

शहीद मेजर रोहित शर्मा की 27वीं पुण्यतिथि मंडी में शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। जो सरकारी हायर सेकेण्डरी स्कूलों पुंछ में शहीद मेजर के नाम पर एनजीओ द्वारा भारतीय सेना के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कई राज्यों के लोगों, सीएमएस रावत(डीआईजी बीएसएफ),जीएस रावत कमांडेंट (53 बीएन बीएसएफ), विकास कुन्दन (जिलाधिकारी पुंछ), सफ्फात बट(एस एस पी पुंछ), निसार शाह,अनवर खान, अरुण शर्मा (पुजारी बुढ़ा अमर नाथ), मुस्ताक शाह “राजू”, उत्तर प्रदेश लखनऊ से एन्टी करप्शन एन्ड क्राइम ब्यूरो ऑफ इंडिया (ट्रस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर के विश्वकर्मा, राष्ट्रीय मीडिया अध्यक्ष जसवन्त विश्वकर्मा, केरला से असरफ सीपी, रहमत अली, श्रीनगर से सब्जर अहमद, बीपी सिंह रावत, मो.आयूब, रुस्तम अली, फैशल खान, रहमत अली आर.ए, अबी रसोल शाह सहित जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड के सदस्य, सेना, जिला और तहसील प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भाग लिया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, एनजीओ के अध्यक्ष अली मोहम्मद मीर, सदस्य मुश्ताक हुसैन शाह और अकबर अली बी और कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने शहीद मेजर को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मंडी के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

एसीसीबीआई संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को मुमेन्टो व वन्दे मातरम् सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। मालूम हो कि मेजर रोहित शर्मा 1998 में साथरा मुठभेड़ में शहीद हो गए थे, जिसके बाद 1999 में एनजीओ अस्तित्व में आया और मेजर रोहित शर्मा की पुण्यतिथि मनाने के अलावा कई अन्य गतिविधियां आयोजित करना शुरू कर दिया।

error: Content is protected !!