जिला प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहे दबंग,राजस्व टीम वापस लौटी

Spread the love

आपकी खबरें न्यूज
हुसैनगंज फतेहपुर संवाददाता।

हुसैनगंज थाना क्षेत्र कंधाई का पुरवा मजरे गणेशपुर में निवासी शिव दुलारे उर्फ कल्लू सिंह ने अपनी जमीन गाटा संख्या 448 को हकबंदी का वाद-विवाद अपर जिलाधिकारी न्यायालय फतेहपुर में दाखिल किया था। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने राजस्व टीम को हकबंदी की पैमाइश का आदेश दिया, राजस्व टीम ने लगभग 12:45 बजे कधाई का पुरवा मजरे गणेशपुर पहुंची और शिव दुलारे उर्फ कल्लू सिंह की जमीन गाटा संख्या 448 को पैमाइश करने लगी।

गांव के कुछ दबंगों ने पैमाइश रोक दी और शिव दुलारे व उनके परिजनों तथा राजस्व टीम के साथ बद सलूकी करते हुए मारपीट की तथा शिव दुलारे के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी, कानून गो, लेखपाल ने बताया कि कोर्ट के आदेशानुसार पैमाइश की जा रही है। गांव के कमलेश कुमार, शैलकुमारी, अनीता देवी, धर्मेंद्र अन्य लोगों ने दबंगई दिखाते हुए पैमाइश रोक दी। पीड़ित ने हुसैनगंज थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।

error: Content is protected !!