बीओबी शाखा प्रबंधक ने किया विशाल भंडारे का आयोजन

Spread the love

आपकी खबरें न्यूज
हुसैनगंज फतेहपुर संवाददाता।

जेष्ठ माह के पांचवें मंगलवार को कस्बा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक ने विशाल भंडारा का आयोजन किया। भंडार में सैकडों श्रद्धालुओं ने नि:शुल्क भोजन किया। इससे पूर्व भगवान श्रीराम के भक्त हनुमान जी महाराज की प्रतिमा पर विधिवत पूजा अर्चना हुई। जय श्री राम और जय हनुमान के जयघोष से आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया। आसपास चारों ओर हनुमान ध्वजा लहरा रहे थे। पूजा अर्चना के बाद भंडारा में श्रद्धालुओं को पूरी, सब्जी और बुदिया का भोजन कराया गया।

पंडाल में जगह-जगह स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई थी। इस बीच पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। मौके पर शाखा प्रबंधक प्रभु दत्त पांडे, संतोष कुमार शुक्ला, चंद्र प्रकाश मिश्रा, पप्पू सिंह, विजेंद्र सिंह, राधे रमण द्विवेदी, पूजा पांडे, ललित मोहन पांडे, दीक्षा यादव, शशिकांत, हिमांशु, योगी, समरजीत, शुभम, महेंद्र, अजय गुप्ता, अजय कुमार, सानू, अवधेश, राजेश कुमार, गणेश जी, पूजा यादव, वंदना, जितेंद्र गौतम व समस्त बैंक स्टाफ के साथ हुसैनगंज कस्बे के सहयोगी शामिल रहे।

error: Content is protected !!