तीन दिन से ट्रांसफॉर्मर खराब होने से डाक व आधार संशोधन सेवाएं बाधित

Spread the love

आपकी खबरें न्यूज
हुसैनगंज फतेहपुर संवाददाता।

हुसैनगंज कस्बे की उप डाकघर का कार्य बिजली आपूर्ति ठप होने से बाधित है। सिस्टम बंद होने के चलते दूर-दराज से आए लोग बिना डाक काम कराए मायूस होकर लौटते नजर आए। डाक कर्मचारी भी बिजली आपूर्ति ठप होने की बात कहते रहे। शनिवार की शाम को शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में खराब हो गया था। पोस्ट मास्टर अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि शार्ट सर्किट से डाक घर के पास लगा सौ केवी का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। बिजली विभाग में इसकी सूचना दे दी गई है। बिजली आपूर्ति ठप होने से डाक सेवाओं का कार्य बाधित चल रहा हैं।

नया आधार व आधार संशोधन के लिए लोग सुबह से पोस्ट ऑफिस में बैठ जाते हैं कि उनका कार्य स-समय पर हो जाएगा और वह अपने घर पहुंच जाएंगे, लेकिन ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण 3 दिन से आधार सेवाएं भी बंद है। ग्रामीण मायूस होकर वापस लौट रहे हैं। डाक का काम ठप होने से सुबह से दोपहर तक आए लोग बिना रजिस्ट्री, डाक जमा निकाली का कार्य कराए ही वापस लौट जा रहे हैं।

error: Content is protected !!