तार लदा ट्रेलर ई रिक्शा के ऊपर पलटा, दो की मौत,नौ घायल

Spread the love

आपकी खबरें न्यूज
हुसैनगंज फतेहपुर संवाददाता।

-शादी के सामान की खरीदारी कर ई रिक्शा से गांव जा रहे लोगों पर तेज रफ्तार ट्रेलर पलटा, 2 की मौत 9 घायल।
-शादी की खुशियां मातम में बदली, दो लोगों की मौत से गांव में पसरा सन्नाटा।
-रामनरेश परिवार सहित ई रिक्शा से मवई खरीदारी के लिए आए थे, वापस लौटते समय हुआ हादसा।
-आज हुई ऐसी घटना ने सभी लोगों को स्तब्ध कर दिया, पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर किया रेस्क्यू।
-हुसैनगंज सीएचसी में भर्ती तीन बच्चों सहित सभी नौ लोगों को जिला अस्पताल के लिए किया गया रेफर।
-घटना की सूचना पर घटनास्थल व हुसैनगंज सीएचसी पहुंचे डीएम एसपी,सहित जिले के आलाधिकारी।

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई मे एक बड़ी दुर्घटना हुई जिसमें मवई से शादी के सामान की खरीदारी कर ई रिक्शा से पतारा गांव वापस जा रहे परिवार के दो लोगों (दंपति) की मौत हो गई तथा चार बच्चों सहित नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनगंज में भर्ती कराया गया है। सीएचसी हुसैनगंज में मौजूद चिकित्सक डॉ उत्कर्ष ने सभी घायलों का उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना हृदय विदारक था कि लोग घटना को देखकर स्तब्ध रह गए। आसपास गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। और हुसैनगंज पुलिस के साथ मिलकर मदद की, घटना की सूचना पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एडिशनल एसपी, क्षेत्राधिकारी व हुसैनगंज पुलिस मौके पर मौजूद रही। बताते हैं कि तार का बंडल लादकर ट्रेलर हुसैनगंज से छिउलहा की ओर जा रहा था तभी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पतारा गांव निवासी रामनरेश अपने पत्नी सोमवती और बच्चे अन्य लोगों के साथ गांव जा रहे थे। बताते हैं कि ई रिक्शा में करीब 10 लोग सवार थे। रामनरेश के लड़के धीरेंद्र की आठ जून को शादी होनी थी, आज शादी की खुशी मातम में बदल गई, गांव में खुशी की जगह मातम पसरा हुआ है। बताते हैं कि जब ट्रेलर मवई के आगे कुटी के पास से निकला तो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिसकी चपेट में ई रिक्शा आ गया और उसमें दो लोगों की दब कर मौत हो गई। मृतकों में रामनरेश व पत्नी सोमवती शामिल है, उधर घायलों को पुलिस ने 108 एंबुलेंस से हुसैनगंज सीएचसी हुसैनगंज भेजा। हुसैनगंज सीएचसी में भर्ती सभी घायलों को देखने के लिए जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को सही इलाज का निर्देश दिए। हुसैनगंज सीएचसी में भर्ती सभी चार बच्चों सहित सभी नौ लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

दो मृतकों के अलावा घायलों में धीरेंद्र पुत्र रामनरेश (30) पतारा थाना हुसैनगंज, सागर पुत्र अमर सिंह (7), वैष्णवी पुत्री अमर सिंह (6), ऋषि पुत्री अमर सिंह (5) राजेपुर घाटमपुर कानपुर देहात, नन्दी पुत्र पंचम(5), पंचम पुत्र शिवमंगल सिंह (40) निवासी संग्रामपुर थाना हथगाव, ट्रेलर चालक रामकरण पुत्र विजय (45)गम्भीरी, आरती पत्नी रजपाल (38) संग्रामपुर थाना हथगाव, सपना पत्नी अमर सिंह (30) राजेपुर घाटमपुर कानपुर देहात शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है तो वहीं क्लीनर मौके से भागने में सफल रहा, पुलिस व ग्रामीणों ने राहत बचाव कार्य कर सभी को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

error: Content is protected !!