गंगा नहा कर घर जा रहे वृद्ध को ट्रेलर ने मारी टक्कर, वृद्ध घायल

Spread the love

आपकी खबरें न्यूज
लालगंज रायबरेली संवाद सूत्र।

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के चौरहिया गांव निवासी श्री राम उर्फ भूल्लू प्रतिदिन की तरह सुबह गंगा स्नान करने के लिए साइकिल से गेगासो गंगा घाट गए थे, वापसी में जैसे ही वह चोरसिया चौराहे से लगभग 300 मीटर दूरी पर आए पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मारते हुए खंदक में जा घुसा ट्रेलर की टक्कर लगने से श्री राम बुरी तरह से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रेलर फतेहपुर की तरफ से आ रहा था ट्रेलर चालक को यह भी नहीं मालूम था की कितनी स्पीड में गाड़ी चल रही है उसने प्राइवेट एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं दिया जैसे ही वह चोरसिया चौराहे के करीब पहुंचा तो साइकिल सवार वृद्ध श्री राम उर्फ भूल्लू को टक्कर मार दी और खंदक में जा घुसा जिससे श्री राम उर्फ भुल्लू पुत्र रामभरोंसे (50) को सर में गंभीर चोट आई तथा बाय पैर भी टूट गया। घटना होने के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। ग्रामीणों की सूचना के आधे घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस ने घायल वृद्ध को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लेकर गई। मौके पर पहुंची पीआरवी ने जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने की बात कही।

error: Content is protected !!