
आपकी खबरें न्यूज़
हुसैनगंज फतेहपुर संवाददाता।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मातिनपुर गांव में रिश्तेदारी आए दो युवक गंगा नहाने गए गहरे पानी में जाने के कारण दोनों नवयुवक डूब गए। काफी देर तक ना आने पर स्थानीय लोगों ने हुसैनगंज पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची हुसैनगंज पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद लगभग चार घंटे में दोनों शवों को बाहर निकाल। बताया जा रहा है कि कौशांबी जनपद के करारी निवासी दोनों युवक मुदस्सिर (18) तथा सहजेमन (17) मतिनपुर गांव फातिमा कार्यक्रम में आए थे। घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


