
आपकी खबरें न्यूज
जाफरगंज फतेहपुर संवाददाता।
थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में बेटी को ससुराल ले जाने की बात पर दामाद के बड़े भाई ने ससुर को चाकू मार कर किया घायल ससुर को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी की में भर्ती कराया। अताहुसैन पुत्र मुबारक शाह(50) के गर्दन के पास उसके दामाद का बड़ा भाई शमीम उर्फ लाला ने चाकू से वार कर दिया। अताहुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल अताहुसैन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया और पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी। पीड़ित ने तहरीर में बताया कि अताहुसैन की पुत्री की शादी गांव में ही अनीश के साथ हुई थी। अताहुसैन की पुत्री अपने पिता के घर में रह रही थी। दामाद अनीस बाहर कमाने गया था। जब वापस आया तो अताहुसैन ने कहा कि पुत्री को अपने घर ले जाओ। इसी बात को लेकर दामाद अनीस के बड़े भाई समीम उर्फ लाला ने चाकू से अताहुसैन पर वार कर दिया। चाकू अताहुसैन के गर्दन के पास लगी और गंभीर रूप से घायल हो गया।थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया पीड़ित का मुकदमा दर्ज कर घायल को मेडिकल के लिए भेजा गया मामले की जांच की जा रही है।

