हुसैनगंज गैस गोदाम से चंदीपुर तक नहर सम्पर्क मार्ग की मांग की

Spread the love

आपकी खबरें न्यूज
हुसैनगंज फतेहपुर संवाददाता।

भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने क्षेत्र के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार से मुलाकात की और महर्षि भृगु की तपोस्थली भिटौरा को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने एवं बलखंडी घाट में पक्के घाट के निर्माण हेतु आग्रह किया। साथ ही क्षेत्र के आम जनमानस के लिए आवश्यक और महत्वपूर्ण हुसैनगंज-छिवलहा-कड़ा मार्ग (इंडियन गैस गोदाम) से वाया नहर होते हुए चंदीपुर(लखनऊ संपर्क मार्ग) तक संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए आग्रह किया। श्री तिवारी ने बताया कि हमें पूर्ण विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री जी इन आवश्यक मांगों पर सकारात्मक विचार करेंगे। श्री तिवारी ने बताया कि आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए यथासंभव प्रयास करता रहूंगा।

error: Content is protected !!