दबंगई पर घर के सामने लगाया नया दरवाजा, चौकी पुलिस हुईं नतमस्तक

Spread the love

आपकी खबरें न्यूज
हुसैनगंज फतेहपुर संवाददाता।

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहनीपुर गांव निवासी ने सूरज कली पत्नी राम प्रकाश रैदास ने हुसैनगंज थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव के बिरादरी के दबंग लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर हमारे घर की तरफ नया दरवाजा लग रहे हैं। जिसका विरोध करने पर हमारी बेटी रचना देवी को धारदार हथियार से सिर में प्रहार किया, जिससे उसके सर में गंभीर चोट आई है। साथ ही पीड़ित ने बताया कि 6 दिन पूर्व दरवाजा लगाने को लेकर कहा सुनी हुई थी।

जिस पर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचकर देखा था लेकिन असनी पुलिस चौकी की ढीलाही और लापरवाही के चलते आज मारपीट फिर की गई। पुलिस ने आज सुबह लगभग 6:00 बजे हमें व हमारे पति को थाने ले आई थी। और विपक्ष पार्टी गांव में दरवाजा लगा रही हैं। इसका विरोध करने पर मेरी बेटी के सर में प्रहार कर दिया गांव वालों ने मेरी बेटी को थाने लेकर आए पीड़िता ने बताया कि असनी पुलिस चौकी इंचार्ज की संरक्षण में दरवाजा लगाया जा रहा है। इस विषय में जब असली चौकी इंचार्ज से बात की गई तो उनका कहना था कि आपसी रंजिश का है अगर मारपीट हुई है तो चालान किया जाएगा। पीड़िता ने बताया कि गांव के ही राम सजीवन व उनके परिवारजनों शिवकुमार, अरविंद, विद्या देवी, पुष्पा देवी, लीला वती ने घर में अकेला पाकर मेरी बेटी के साथ मारपीट की है मैं थाने में बैठी थी और पुलिस का संरक्षण होने के कारण वह दरवाजा लगा रहे हैं।

error: Content is protected !!