मुख्य आरोपियों के परिजनों गाँव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

Spread the love

आपकी खबरें न्यूज
हथगांव फतेहपुर संवाददाता।

हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में हुई ट्रिपल मर्डर की घटना को लेकर ग्रामीणों के अंदर अभी भी आक्रोश व्याप्त है। मामले को ठंडा होते जानकार मुख्य हत्या आरोपी सुरेश उर्फ मुन्नू सिंह की पत्नी ममता सिंह एवं उसकी बहू बीनू सिंह पत्नी भूपेंद्र सिंह अपनी एक अज्ञात महिला रिश्तेदार एवं तीन अन्य युवकों के साथ घर में रहने के लिए गांव पहुंचे थे, जिसका ग्रामीणों ने खुलकर विरोध किया। इस दौरान घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो पर ईट पत्थर से हमला भी कर दिया। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हत्या के मुख्य आरोपी की पत्नी ममता समेत अन्य लोगों को हिरासत में लेकर थाने में लाकर सुरक्षित बिठा दिया है।
अखरी गांव के ग्रामीण भी थाने पहुंच गए और इसकी सूचना भारतीय किसान यूनियन के नेताओ को दी, थाना परिसर में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी पहुंच गए हैं और इस मांग पर अड़े हैं कि हत्या के आरोपियों का परिवार अब गांव के अंदर नहीं रहेगा और अगर पुलिस द्वारा जबरन उनको गांव में घुसने की अनुमति देतीं है तो इसका विरोध किया जाएगा। लोगों का कहना है कि किसी भी कीमत पर हत्या के आरोपियों का परिवार गांव में घुस नहीं पाएगा, अगर प्रशासन अपनी मर्जी चलाता है तो इसका खामियाजा भी प्रशासन को भुगतना पड़ेगा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए हथगांव थाने में हुसैनगंज, खागा, थरियांव एवं सुल्तानपुर घोष थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है, और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगाया गया। इस घटना के दौरान बताते हैं कि एक पुलिसकर्मी जय सिंह यादव भी मामूली रूप से घायल हुआ है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। ग्रामीणों के द्वारा जिस वाहन से हत्या के आरोपियों के परिजन पहुंचे थे, उसको ईट पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जिसका नंबर यू पी 72 बीएफ 0009 है तथा उसमें जनसत्ता दल भी लिखा हुआ है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को अपनी हिरासत में लेते हुए थाने में खड़ा करा दिया है।
मालूम हो कि अखरी गांव के प्रधान पुत्र एवं भारतीय किसान यूनियन के नेता पप्पू सिंह, उनके भाई अनुज सिंह उर्फ रिंकू सिंह व पप्पू सिंह के पुत्र अभय सिंह की सुरेश सिंह समेत उसके पुत्रो एवं साथियों ने मिलकर 8 अप्रैल की सुबह लगभग 8:00 बजे गोलियों से छल्ली कर निर्मम हत्या कर दी थी, इसके बाद से हत्यारोपियों के खिलाफ ग्रामीणों के अंदर आक्रोश व्याप्त है। हालांकि पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

error: Content is protected !!